इस पोस्ट में आपको Shiv charcha shayar पढ़ने के लिए मिलेगा शिव के भक्त हर जगह आपको मिल जाएंगे इनकी पूजा भक्त बड़ी श्रद्धा से करते हैं. इनकी पूजा सालों भर करते रहते हैं शिव जी सबकी मनोकामना पूरी करते हैं. हमने इस पोस्ट के माध्यम से शिव भक्तों के लिए शिव जी के ऊपर शायरी पेश की है इसमें शिव चर्चा शायरी, शिवजी शायरी शिव भगवान पर शायरी पढ़ पाएंगे.

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और,
भोले शंकर आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे,
शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम,
खोया रहता हुँ तेरे खुमार में
ज़िंदगी गुज़ार दूँ तेरे इंतज़ार में
हूरें जलती हैं तेरी खूबसूरती से
ऐसी नज़ाकत हैं मेरे यार में
काश कभी हम दोनों एक दूसरे से खफा ना हो
लाख तूफान आए ज़िंदगी में मगर हम जुदा ना हो
अपनी खूबसूरत आगोश में तुम देना मुझे पनाह
दो जि स्म एक जा न हो हम, कोई फासला ना हो
सूरज तुम्हारे लिए खुशीयों का लेकर
पैगाम आएमेरे लबों पर खुदा से पहले
हर दम तेरा नाम आए
ये दिलकश शामें बिखेरे तेरी खूबसूरत
ज़ुल्फों कोदेने रौशनी तेरे आँगन में चाँद
बन कर गुला म आए
उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं,
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको,
आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता,
चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता,
इतना दयालु है मेरा महादेव,
मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता,
होती हैं सुबह मेरी अकसर तेरे पैगाम से
तेरी ज़ुल्फों ने चुराई खूबसूरती ढलती शाम से,
रखा पाक दिल को निय्यत और निगाह को
जब भी देखा तुझे, देखा बड़े अहतराम से,
अपनी आँखों में तुम मेरे सपने सजाए,
रखनासाँस थमने तक रिश्ता मुझ से यूँही ,
बनाए रखनातेरे खूबसूरत हाथों से पाते हैं जीला ,
बुझते दीपसरे शाम तुम मेरे नाम का चिराग,
जलाए रखना,
सूरज तुम्हारे लिए खुशीयों का लेकर ,
पैगाम आएमेरे लबों पर खुदा से पहले
हर दम तेरा नाम आए,
ये दिलकश शामें बिखेरे तेरी खूबसूरत
ज़ुल्फों कोदेने रौशनी तेरे आँगन में चाँद
बन कर गुला म आए,
तेरे हाथों से मिली बूँदें मुझे दरिया लगता हैं
ज़माने की चाहतें झूठी बस तू सच्चा लगता हैं
तुझ से हैं खूबसूरत रिश्ता मेरा सदीयों पुराना
कायनात में एक अपना तेरा चेहरा लगता हैं
तेरे हाथों से मिली बूँदें मुझे दरिया लगता हैं,
ज़माने की चाहतें झूठी बस तू सच्चा लगता हैं,
तुझ से हैं खूबसूरत रिश्ता मेरा सदीयों पुराना
कायनात में एक अपना तेरा चेहरा लगता हैं,
महाकाल
मेरी आँखों में दीदार हो आँखों में इतनी चाह देना
मेरे उर में वास हो बस इतना प्यार देना
मेरे मस्तिष्क में भाव हो बस इतना ज्ञान देना
जय महाकाल ! जय महाकाल !!
रोम रोम में शिव है
दुनिया भर में शिव है
आज भी शिव है कल भी
ये महाकाल शिव है
ॐ नमः शिवाय
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।
मेरे गुरुवर महाकाल के चरणों में मिलते
है सभी तीर्थ और धाम
करणी का सुख़ है तेरे हाथ
मेरे महाकाल के हाथ में परिणाम
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया,
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब, जो कभीं
किसी ने न पाया
जय शिव जय महादेव !!
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया,
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया
शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है!!
#जय भोलेनाथ
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं🌼🌻
जय भोलेनाथ
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा🌼🌻
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा🌼🌻
इस सावन में इतनी सी ख्वाहिश पूरी कर देना
महादेव, की जब में आपकी पूजा करने आऊ
तो साथ में वो बैठी हो.
जो खुद के लिये मांगते है वो केवल भक्त होते है
जो सब के लिये मांगते है वो शिवभक्त होते है।
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ🌼🌻
मैं शिव हूँ🌼🌻 मैं शिव हूँ🌼🌻 मैं शिव हूँ🌼🌻
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं🌼🌻
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से🌼🌻
हर-हर महादेव
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
ओम मे ही आस्था,
ओम मे ही विश्वास,
ओम मे ही शक्ति,
ओम मे ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत।
बोलो ओम नम: शिवाय
कोई पैसों का दीवाना,
तो कोई शोहरत का दीवाना
भक्ति में डूबा मेरा दिल
और मैं सिर्फ महादेव का दीवाना।
कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।