लोहार शायरी हिंदी में

Lohar status hindi -इस पोस्ट में आप लोहार शायरी का कलेक्शन हिंदी में पढ़ने के लिए भी मिलेगा. जिसमें आपको लोहार के ऊपर शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे जो कि काफी है रॉयल और एटीट्यूड से भरा हुआ रॉयल लोहार शायरी पढ़ पाएंगे. इसमें आपको लोहार स्टेटस हिंदी में पढ़ने के लिए भी मिलेगा.

Lohar status in hindi

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो
हम #लोहार शेर को भी नहीं छोड़ते !

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है !

Look ही #Attitude वाला है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे !

घायल लोहार की साँसे
शेर की दहाड़ से भी
ज्यादा खतरनाक होती है !

ये बदमाशी की बातें तो
सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबों से तूने सीखा है,
वो किताब मैंने ही लिखी है !

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम अपनी #लोहार वाली पे आ गए,
तो कयामत आ जाएगी…!

अक्सर औकात की बात वहीं किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं !

बाकी लड़कों के नाम
Love Letter लिखाजाता है,
इस #लोहार के नाम FIR लिखी जाती है !

औजार बना लेता हूं मैं, हथियार बना लेता हूं मैंभट्ठी मेरी दहक रही अभी, मैंं फार लगता हूंमैं शब्दों का लोहार हूं..

ना छुरी रखता हूं। ना पिसटल रखता हूं। *लोहार*का बेटा हूं। दिल मे जिगर रखता हूं। इरादो मे तेज धार रखता हूं।

जन जन का यही नारा है, लोहार जी जनता का सहारा है।

आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगीनाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में हैकल फोटो अखबारों में होगी।

ये फौलादी सीना लोहार का, हिमालय की अकड़ रखते है, पसंद नहीं हमें जंग हारना, हम जीत पर पकड़ रखते है।

अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करैंलोहार के बालक तोसीधा गदर मचाया करैं।

ना 16 का डोला ना 46 की छाती,घर मे घुस के मारेंगे बेटा क्योकी लोहार म्हारी जाति।

जलते है तो जलने दो बुझना मेरा काम नही,जलाकर राख न कर दु तो लोहार जी मेरा नाम नही।

हम लोहार भी शरीफ बनकर जीना चाहते है,पर शराफत से अपना 36 का आकडा है।

लोहार के लिए इतिहास बनाना कोई बड़ी बात नही है,क्योकि राज वंश मे जन्म लेना किसी इतिहास से कम नही,

जन्मी हूँ लोहार जात में,लोहार होने काअभिमान करूँ,बेटी हूँ जिस लोहार की मैं ,उस पगड़ी का सम्मान करूँ ।

राज तो लोहार का हर जगह पे है..पसंद करने वालो के दिल में औरनापसंद करने वालो के दिमाग में ।

Lohar से जलने वाले, जल जल के काले हो गएउनकी बहन हमारी फैन और वो हमारे साले हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *