Lic Shayari In Hindi

lic shayari in hindi -जीवन का सफर किसी का भी तय नहीं है इस पोस्ट में आपको पहले से lic shayari in hindi पढ़ने के लिए मिलेंगे. यह खास करके शायरी एलआईसी स्कीम बेचने वाली के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि यह शायरी कस्टमर को लुभाने में मददगार साबित होगा. आप यहां से lic shayari in hindi को कॉपी करके अपने प्रोफाइल सेक्शन पर लगा सकते हैं.

अपने लिए पंपलेट पर लिखवा सकते हैं या फिर अपने प्रचार बोर्ड पर भी लिखवा सकते हैं. ऐसे भी हर किसी परिवार के मुखिया को अपने एक नाम पर एलआईसी जरूर रखना चाहिए क्योंकि जीवन का अंत कभी भी हो सकता है और उनके पीछे उनका परिवार रह जाएगा. जो कि काफी तकलीफ में जिएगा इसलिए अपने परिवार को भविष्य सुधारने के लिए एक पॉलिसी जरूर लेना चाहिए.

lic shayari in hindi

एलआईसी हर गरीब के लिए अच्छा है,
इसमें पैसा और परिवार की सुरक्षा है.

मुसीबत में जिस पर आस्था है,
एलआईसी भी बचत का रास्ता है.

पैसे की कमी के कारण कभी
इलाज़ से ना रह पाओगे
यदि ज़िंदगी में एक
स्वास्थ्य बीमा कराओगे।।

आपका जीवन सुरक्षित हो जाएगा
जब आपके साथ एक साथी खड़ा हो जाएगा
इसलिए Health Insurance करा कर रखें
हर मुश्किल की घड़ी में यह आपके काम आएगा।।

जीवन में जब भी सेहत खराब हो जाएगी
तब ही हेल्थ इंश्योरेंस आपके काम आएगा।।

गाड़ी का और फ़ोन का बीमा करवा रखा है
मगर खुद की सेहत का नहीं कर रहे हो ध्यान
Health insurance ले लो खुद के लिए
ताकि इलाज़ की कमी से न जाए कभी जान।।

यदि जीवन चाहते हो आसानी से जीना
तो एक बार जरूर कराएं जीवन बीमा।।

खुद बढ़ो बेफिक्र होकर आगे
और साथ में देश भी बढ़ाओ
अगर अभी तक नहीं करवाया तो
अपना life insurance करवाओ।। 

अपनी ज़िंदगी को अगर खुल कर हो जीना
तो जरूर करवाएं अपना जीवन बीमा।।

अपने जीवन को नई राह दिखाओ
आज ही Life insurance कराओ।।

रुको और परिवार के बारे में सोचो
हमेशा अपने साथ life insurance रखो।।

जिन्दगी ऐसे ही चलती जाएगी
ये राहे निकल जाएगी
एलआईसी करवा लेने मेरे दोस्त
वरना ये जिंदगी दर्द मै गुजर जाएगी।।

थोड़ा जा जिंदगी को जी लेना
तुम आज ही एलआईसी करवा लेना
कोई तुम्हारे साथ रहे या ना रहे
तुम सबको अपना बना लेना।।

थोड़ा सा सफर चलता रहता है
जिंदगी ऐसे ही गुजरता रहता है
एलआईसी है तो जीवन है
नहीं तो फिर हर दम डर रहता है।।

जीवन बीमा कराएं और जीवन में खुशिया लाए.

जीवन की बस एक है सीमा, जरुरी है सुरक्षा बीमा

अपनी जिन्दगी सुरक्षित बनाओ, जल्दी से जीवन बीमा कराओ

जीवन बीमा का यह सहारा, मुसीबत में बने आसरा

लाइफ इंश्योरेंस है परिवार का मान, यह बनाये हमारी शान

जीवन की बस एक है सीमा, जरुरी है सुरक्षा बीमा.

जब जीवन हो आसान जीना, तो जरुर करवाए अपना बीमा.

इन्शुरेन्स का यह सहारा, मुसीबत में बने आसरा

गाड़ी हो या हो मकान, इन्शुरेन्स करवाना है आसान।

अपने जीवन को सुरक्षित बनाओ, तुरंत अपना इन्शुरेन्स कराओ।

इंश्योरेंस करवाने में ना बरतना हल्की से लापरवाही।
करवा लिया जो आपने तो बच्चे करेंगे वाह वाही।।

आपके जाने के बाद भी परिवार का होगा नित नया सवेरा।
लाइफ इंश्योरेंस करवाने में जी राज है इतना गहरा।।

जीवन की इस भागदौड़ में बीमा करवाना जी जरूर।
तब ही आपके परिजनों के आप कहलायेंगे जी हुजूर।

इक दिन यह तय है डूबेगी जरूर नैय्या।
तो फिर आपकी इन्शुरन्स से दूरी क्यों भैय्या।

समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।

इन्शुरन्स को बना लिया जो आपने हथियार।
आपके जाने के बाद परिवार का होगा तारणहार।

“सुकून” दुनिया की सबसे महंगी चीज़ है।

इन्शुरन्स रखेगा आपके जीवन को रोशन।
करवाइये बीमा और परिवार से रखें इमोशन।

भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।

किसी #LIC एजेंट के
पास #10 मिनट बैठ जाओ तो,
वो यकीन दिलवा ही देता है कि
जीने से ज्यादा मरने में फायदा है !!

ज़िंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने के भी और चुप रहने की भी.!!

तलवार के घाव मिट जाते हैं लेकिन बातों के घाव हमेशा याद रहते हैं।

कब तक है इस धरती पर नहीं किसी को कोई खबर
सो करवाकर अपना बीमा कीजिए परिवार की कदर

बीमार करवाकर अपना दिखाइए कि आप है समझदार।
बता दें जाने के बाद भी कैसे होंगे परिवार के तारणहार।।

रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए,
लेकिन जहां कदर न हो
वहां निभाने भी नही चाहिए।।

रुको और परिवार के बारे में सोचो हमेशा अपने साथ जीवन बीमा रखो।।

कभी कभी जवाब न देना ही…
सबसे बड़ा जवाब होता है..!

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।

खुलकर ज़िंदगी जो जीना चाहता है मगर बीमार पड़ने के डर से डर जाता है तो आज ही Health Insurance करवाएं क्योंकि यह आपके इलाज़ का खर्च उठाता है।।

कभी कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना जो पहले से ही आपका है।

खड़ा रहे साथ हमेशा ज़िंदगी के साथ भी और परिवार की मदद कर ज़िंदगी के बाद भी वो है आपका जीवन बीमा।।

अपने जीवन को नई राह दिखाओ आज ही जीवन बीमा कराओ।।

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।

हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं।

जब आपको अपने परिवार की चिंता सताए तो बेफिक्र होकर जीवन बीमा कराये।।

क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है कि,
आपकी हज़ार प्यारी बातों को एक मिनट में नष्ट कर सकता है।

दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो!
जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो!!

जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना और जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना।।

मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,
तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।

ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो,
“क्योंकि ईश्वर वो नही देता, जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि, “ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है।”

Life एक खेल है
अब ये आप पर depend करता है की आपको खिलाड़ी बनना है या खिलौना।

बाहर कितना भी बड़ा पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
पर इंसान को अंदर से मजबूत होना चाहिए।

बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *