इस कलेक्शन में रोमांटिक और काफी ही प्यारी प्यारी शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे दुनिया में भगवान जोड़ी बनाकर जरूर भेजते हैं. हमें उन्हें इंप्रेस करने के लिए टाइम टू टाइम कुछ शायरी का जरूरत पड़ता है. इसलिए हमने इस पोस्ट में एक शायरी शेयर किया है.
यह कपल शायरी इसमें असली गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए है जोकि अपने प्यार को जताने के लिए शायरी का उपयोग कर सकते हैं. आप यहां से शायरी को अपने मन पसंदीदा इंसान को भेज सकते हैं. आप अपने अनुसार यहां से kapl shayari कॉपी करें और उन्हें मैसेज के द्वारा शेयर करें या फिर आपके फोटो एडिट करके व्हाट्सएप स्टेटस स्टोरी या सोशल मीडिया स्टोरी पर आप शेयर करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो.!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..!!
मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम में..!
तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ..!!
तुम्हे पढ़ते-पढ़ते कहानी
लिखना सीख लिया
खुद कहानी बनाते कि
तुम्हें ही कहानी बना लिया..!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..!!
पहली दफा जो तुमसे मिला
आंखों को मेरे सुकून मिला
करीब जो मेरे तुम हुए
सफर को मेरे जैसे कारवां मिला..!
दिन गुजरता है तेरी बात करके,
रात गुजरती है तुझे याद करके..!!
लबो पर शिकायत
लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब
हमसे नाराज हुए बैठे हैं..!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपना ज्ञान भूल जाऊं !
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये वो जो
गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये !
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..!!
आपको पाकर अब हम खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में,
नींद है मगर हम सोना नहीं चाहते।
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना..!!
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है..!!
रहना यूं तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है..!!
किसी को चाहो तो इतना चाहो की
किसी और को चाहने की चाहत न हो।
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा।
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे।
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है.
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ !!
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ !!
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम !!
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान !!
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से मानना !!
तेरी ये अदा भी कमाल की है !!
इस जहा में हम दोनो की जोड़ी
सबसे प्यारी है हम सिर्फ तुम्हारे
और तुम हमारे हो
थोड़े तुम नादान थोड़े सैतान हो
मगर जैसे भी हो मेरे जान हो
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है ।
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है।
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया,
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए।
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है ।
कला टीका लगा के आया करो
हम दोनो साथ में इतने क्यूट
लगते है किसी की नजर न लग जाए
कोई ऐसा चाहिए जो हाथ
थाम कर कहे वक्त ही तो है
आज बुरा है कल बेहतरीन होगा
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा
कोई आप जैसा जिंदगी में
लाने की चाहत थी और
आप मिल गए लाइफ सेट हो गई
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा !!
काश !!! वो पल वहीं थम जाएँ,
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ.
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है,
कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है.
सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है,
मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है.
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो.
करना क्या है? बस तुझे चाहना है,
तू मिले तब भी, तू ना मिला तब भी.
मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो.
तू हमसफ़र है,
फिर क्या फिकर है.
तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो,
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो.
तेरे मिलने से
कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब
जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में!