Bjp shayari आपको इस पोस्ट में पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. जिसमें आपको बेहतरीन भाजपा शायरी बीजेपी स्टेटस जैसे स्लोगन पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. आप इस पोस्ट स स्लोगन कॉपी करके अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं. यह पोस्ट खास करके बीजेपी सपोर्टर के लिए बनाया गया है इससे माध्यम से हमने 2024 में आने वाले चुनाव प्रचार के लिए सपोर्टर को कुछ शायरी साझा किया गया है. इस शायरी के साथ अपने प्रचार प्रसार में काफी सहायता मिलेगी.

लेकर झंडा बीजेपी का, हर बूथ तक जाएंगे..
करो जश्न की सब तैयारी.. फिर सरकार बनाएंगे ..
भाजपा शायरी
देश को बदलने का जज्बा
सरकारी नौकरी में आते है
नौकरी मिल जाते ही य
दामाद-सा लुफ्त उठाते है !
राजनीति में लोगो को अब बड़ा सोचना चाहिए
जाति-पाति से ऊपर उठकर
ईमानदार नेता चुनाना चाहिए !!
जैसे पिछली बार जिताये
इस बार भी जिताईये
उत्तर प्रदेश में भाजपा की
सरकार फिर से बनाइये ।।
जब जब मोदी जैसा नेता
बीजेपी को मिलता है
तब तब राजनीति के
दलदल में कमल खिलता है ।
पहले मुद्दों को उनकी हालातों पर छोड़ दिया जाता था,
अब देश हित के लिए कानूनों को भी तोड़ दिया जाता है.
जिसके आगे दरिया है न ही पीछे खाई है
उस बीजेपी ने भारत में प्रचंड जीत पाई है
कब क्यों कैसे हुआ कोई भी न पाए थाह
राजनीति के तिकड़ी हैं योगी मोदी शाह ।।
सदस्यता के मामले में भाजपा
दुनियाँ का सबसे बड़ा दल है
ये उपलब्धि अटलविहारी और
मोदी जी के कर्मों का फल है ।।
तीन तलाक पर छूरी नहीं
बीजेपी ने तलवार चलाई है
समाज की ऐसी कुरीति का
दमन हो तभी भलाई है ।।
सीने में प्यार भर दूँ,
भ्रष्ट को सभ्य बना दू
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को
भी पिघला दूँ.
विपक्ष को समझ में नहीं आती
पर कुछ बात तो है BJP में
क्योंकि नफरत की राजनीति करके
कोई इतना बड़ा नहीं बनता है।
विश्व में पहचान बनानी हैं
खोई प्रतिष्ठा फिर से बनानी हैं,
नहीं फसेंगे झूठे वादों में
अबकी सरकार योगी की लानी हैं.
तुम राजवंश की शहजादी मैं भी देश का चोकीदार प्रिये तुम दिन रात EVM को कोसते रहो, बनेगी फिर मोदी सरकार प्रिये।
उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी, इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी, सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी, उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी।
कट्टर हिन्दू शेर हूँ, बड़ा ही दिलेर हूँ प्यार दिखायेगा तो जान वार दूंगा अगर गद्दारी दिखायेगा तो चिर फाड़ दूंगा।
जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है
तुम गढ़बंधन का खेल खेल रहे थे और मोदी से उधर देश को लूटने वालों को पेल रहे थे।
56 इंच की बात सोच सोच कर हम भी शर्मिंदा हैं, मोदी जी के होते हुए आतंकवाद आज भी ज़िंदा हैं।
तुमने किया राज 60 वर्ष ओर देश को पल-पल तोड़ा है। हमने अपने कार्यकाल में पल -पल देश को जोड़ा है।
समाज की मुख्यधारा मे आकर गरीब का सम्मान हुआ है फ़सलो का पाकर सही दाम, खुश किसान हुआ है।
हर-चंद एतबार में धोके भी हैं,
मगर ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए,
जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है,
तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है,
जीवन में उठना है तो भाजपा की तरह उठो,
कि हर विपक्षी अपना कद छोटा महसूस करने लगे,
जो महिलाओ और बच्चियों का भी करे सन्मान,
वो है अपनी मोदी सरकार,
धूल चाट रहा जो धन अमीरो की तिजोरियों में,
उस धन को वो सही हक़दार तक पहुचाएंगे,
अमित शाह जिसका चाणक्य योगी मोदी जिसकी डी पी।
विरोधियों की पी पी बजाने में सक्षम नाम है जी बीजेपी।।
बीजेपी ने हिन्दुओं को कर डाला है जी एक।
इसलिए काट रही है जीत के केक पर केक।।
धमाकेदार मोदी के भाषण, योगी की सरकार है
सो बार बार बीजेपी की जनता करे पुकार है
विजय का डंका बजा रही, चलकर समझदारी की चाल।
विपक्षियों में भय है व्याप्त, गठबंधन भी हो रहे बेहाल।।
कितना भी गठजोड़ कर लो, बीजेपी ने जोड़ लिया कुछ बेजोड़।
विरोधी देश भावना ना समझे, तो कैसे करेंगे जी होड़।।
सपा बसपा कांग्रेस के सिमट रहे है क्यों वोटर।
उलझे हुए हैं अपने में, समझ ना पा रहे खाके टोकर।।
विजय की पहचान बना, मोदी मोदी का नाम।
सभी पार्टिया बस कर रही हाथ मलने का काम।।