इस पोस्ट में आप बीएफ स्टेटस हिंदी ( Bf status hindi ) में पढ़ पाएंगे जो कि काफी है एटीट्यूड से भरा हुआ वह जो पोस्ट का खास करके बॉयफ्रेंड के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें आपको बेहतरीन से बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे.

उनकी निगाहों से ऐसे तूफान आया कि सब चकनाचूर हो गया
वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है
अजीब है नज़रों से बचना भी है,
नज़र ना आए तो ढूँढना भी है
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि
अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती
इश्क करने की इजाजत कभी ली नहीं जाती, दिल पे कब्जे अक्सर निगाहो से कर लिये जाते है
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
उसने कहा मंहगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी मैने कहा सस्ता तो मै काजल भी नहीं लगाती
तू मेरे साथ नहीं तो कोई नहीं बात नहीं शहजादा रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं
लाखों हसीन मिलेंगे मुझे इस दुनिया में. पर वो बचपन का साथ थोड़े मिल पाएगा !
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है
जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है
जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी
Best Bf status hindi attitude
इतनी बातें करोगी मुझसे तो
इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी
अठन्नियां सी 2 आँखें उसकी ,
दिल की गुलक में उतर गयी
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर
बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से उसको देखा फ़कीर बन गए
न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़िरयाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं..
Boyfriend Love Status in Hindi
जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की,
मैं लाया ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर..
आदत नशे की नही हमे,
अगर आप बन जाओ नशा,
शराबी हमसा न होगा कोई..
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए
खाली है मेरा हाथ में तेरा हाथ चाहिए।
और कोई दिल में नहीं आएगा …..ख़तम कर दी है हम ने मोहब्बत तुम पर..
कभी साथ बैठो तो कहु क्या दर्द हैं मेराअब तुम दुर से पूछोगे तो सब बढिया ही कहूंगा
ख़्वाबों से इश्क़ है मुझे,और तेरे इश्क़ से है, हर ख़्वाब मेरा..
तू चाहे तो.,तेरे इशारों पर नचा मुझको ….!
कि उन इशारों में मर्ज़ी नहीं .,तेरी मोहब्बत होनी चाहिऐ……!!
उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतींहम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।
इश्क करने की इजाजत कभी ली नहीं जाती,
दिल पे कब्जे अक्सर निगाहो से कर लिये जाते है
तुम्हारा यूं मिलना कोई इत्तेफाक ना था..
एक उम्र की तन्हाई का मुआवजा हो तुम..
पढ़ते रहते हैं कहीं तेरी ख़बर मिल जाये ,
लिखते रहते हैं कहीं तुम्हें ख़बर हो जाये !!
तरस गए हैं,, तेरे लब से कुछ सुनने को हम, प्यार की बात ना सही, शिकायत ही कर दो ।
मिलूंगी तुमसे उस जहां में जहां कुंडलियां नहीं मिलाई जाती
बस रूह से रूह का बंधन हो ना पंडित ना रस्में हो बस तुम हो मै हूं
सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुके
जी चाहता है फिर उसे इक बार देखना
सुकून कुछ तो मिला दिल का माजरा लिख कर..
लिफ़ाफ़ा फाड़ दिया फिर तेरा पता लिख कर…!!!
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिए हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा करके बैठ गए हैं ।
अंजाम ए मोहब्बत की फिक्र करना फिजूल है, मिल जाओ,, तुम अगर हमें हर सजा कबूल है ।
ग़मों की धुप में वो, मेरा साया हो गया हर दुख तकलीफ मुसीबत से, मुझे बचाने वाला रखवाला हो गया, अनजान सा वो लड़का देखते ही देखते ना जाने कब मेरे वाला हो गया।
मत पूछो कि हम क्या चाहते हैं, बस आखरी सांस तक आपका साथ चाहते हैं।
कभी आओ इस तरह कि आने में लम्हा और जाने में ज़िन्दगी गुजर जाये।
अगर कोई लफ्ज़ो में मेरी ख़ुशी पूछे, तो मैं तेरे नाम के सिवा कुछ ना कहूं।
ये हाथ ऐसा थाम लो जान, कि जन्नत तक साथ जाये।
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।
अब मुझे कोई चिंता नहीं नाम बदनाम होने की , जब मोहब्बत जैसे गुनाह करेंगे तो मशहूर भी तो होंगे
कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच , पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
ना जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने कि मुझसे किये गए सारे वादे उसके फर्जी निकले!
ना जाने दिल क्यों खिंचा जाता है उसकी तरफ क्या उसने भी मुझे पाने की दुआ मॉगी है !
दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है, करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूंगा!
Excellent article. Keep posting such kind of info on your site.
Im really impressed by your site.
Hey there, You have done an incredible job. I’ll certainly digg it and for my part suggest to my friends.
I am confident they’ll be benefited from this site.
Truly when someone doesn’t understand after that its up
to other visitors that they will help, so here it takes place.