इस पोस्ट में हम दोस्ती के ऊपर यारी दोस्ती शायरी शेयर कर रहे हैं. जिसमें आपको बेहतरीन से बेहतरीन यारी शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. इससे हमारे दोस्ती के ऊपर मिसाल शायरी पढ़ने को मिल जाएंगे. कुछ यारी दोस्ती ऐसी होती है जो समाज में एक मिसाल कायम करती है. और यारी दोस्ती यह कैसा रिश्ता है जो सबसे ऊपर है हमें इसका कदर करना चाहिए हमने इस पोस्ट में बेहतरीन से बेहतरीन यारी शायरी एटीट्यूड यारी शायरी दो लाइन यारी शायरी हिंदी एटीट्यूड यारी शायरी शेयर किया है आप ही इन्हें पढ़े और अपना आनंद उठाएं.
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा.
दोस्ती बड़ी नहीं होती दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं जनाब.
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता।
क्या खूब था वो बचपन जब दो उंगलियां जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी.
नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी.
खुदा अगर दोस्त का रिश्ता ना बनाता तो, इंसान कभी यकीन ना करता, कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं…!!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में।
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता..!!
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो..!!
हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे मैंने दिल से लगाया है..!!
दोस्ती पर उंगली उठाये कोई तो आग सा भड़कता है मेरा ये दिल सिर्फ दोस्तो के लिये ही धड़कता है.!!
तेरी दोस्ती से ही तो मैंने जिंदगी को जीना सिखा है तेरी यार ऐसे ही मैंने खुशियों को सींचा है.!!
हमारी यारी तो टीएमटी सरिया जैसी है जो मजबूती की बेजोड़ मिसाल देती है..!
लकीरे तो हमारे लिए, बहुत खास है तभी तो, तुम जैसे यार हमारे पास है !
ना कोई शिकवा हो ना कोई शिकायत हो यारी जिससे वो हमारी तो जिंदगी में आती है खुशियां बहुत सारी..!
ख्वाहिशों के ये एहसास, हमेशा यूं ही बने रहने दो, गमों से यारी अच्छी नही लगती !
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी, रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं !
वो दोस्त ही क्या जिसको भाई का दर्ज़ा न दिया जाए
यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा
तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए। शरीफ तो वैसे भी थे, अब extra कमीने भी हो गए।
मिल जाता है चंद यारों की बंदगी में.सुकून वरना परेशान कौन नहीं, अपनी-अपनी जिंदगी में…
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए,जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी
#दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती, जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है…!
रखते हैं #मूँछो को #ताव देकर, #यारी निभाते हैं जान देकर, खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर..!
सुना था कि आज खजाना मिल सकता है, कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया.
हमनें कहा…..“ऐ #बारिश 🌦 ज़रा थम के #बरस ☁ , जब मेरा #दोस्त 🚻 आ जाये तो जम के बरस 🌦, पहले ना बरस ☁️ की वो आ ना सके, उसके आने के ⌛️ बाद इतना बरस की वो 😭 #जा_ना_सके ”
#खुदा 👼 ने कहा #दोस्ती 👬🏻 न कर #दोस्तों 👨👨👦👦 की #भीड़ में खो 🕵 जाएगा, मैने कहा कभी #जमीन 🍺 पर आकर मेरे #दोस्तों 😎 से तो मिल, तू भी 🔺 ऊपर जाना #भूल 🌪 जाएगा।
दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई #रूल नहीं होता है और ये #सिखाने के लिए, कोई #स्कूल नहीं होता है…!
दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए, जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमकोहम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
करलो हम से #दोस्ती लड़ना #मुश्किल होगा, वरना लिखेंगे #इतिहास ऐसा पढना #मुश्किल होगा…!
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो
यारी निभाते हैं जान देकर… खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर…!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती
यार बिना कख दा यार नाल लाख दा
Related