लाइफ स्टेटस इन हिंदी

आप इस पोस्ट से स्टेटस इन हिंदी लाइफ पढ़ पाएंगे जो कि बेस्ट लाइफ स्टेटस की बेहतरीन कलेक्शन शेयर किया गया है. आपको इस स्टेटस जीवन की बहुत सी चीजें सीखने के लिए मिलेंगे कड़वा सच सच और झूठ के बीच का फर्क आप आप यहां से लाइफ स्टेटस पढ़ें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.

2 line status in hindi life

एक लम्हे में सिमट जाता है, बरसों का सफर
जिंदगी अपनी स्पीड को तेज बरकरार रखती है।

सूखे पत्ते की जैसी हो गई थी जिंदगी हमारी
किस कदर से समेटा तो भी बस जलाने के लिए।

ऐसे ही नहीं बदल जाते लोग समय के साथ
हर बदलने वाले ने करीब से वक्त बदलता देखा होता है।

गिरे हुए पत्तों से ये एक सबक जरूर सिख लें
बोझ बन जाओगे तो तुम्हारे अपने ही तुम्हें गिरा देंगे।

एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से, अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है।

हमने फ़ोन तो टच वाला ले लिया है, लेकिन ज़िन्दगी में सबसे टच में रहना भी बहुत जरूरी है।

खुद को हमेशा Special समझो क्योकि भगवान कुछ भी फालतू चीज नही बनाते।

मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिये तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।

दूसरों को सोता देख कर भी जो जाग कर पढ़ रहे हैं वहीं एक दिन इतिहार रचेंगे।

ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।

जिंदगी कभी भी छोटी नही होती, बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।

जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है।

मेहनत इतनी खामोश से करो कि आने वाली सफलता शोर मचा दे।

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है।

मूर्ख व्यक्ति दुसरो को
बर्बाद करने की चाहत में
इतना अंधा हो जाता हैं कि
उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नही चलता..

जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है, सर से चादर न हटे..पाँव भी चादर में रहे।

सही मायने में जिंदगी एक खेल है,यह आप पर निर्भर है कि,आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना।

क्या बताऊं इस जिंदगी के कितने अजीब मेले है
भरे चौराहे पर खड़े होकर
याद आया कि हम फिर भी अकेले है.!!

दरकार-ए-वक्त चाहिए होती है
लाइफ को संवरने के खातिर
ओर सब्र चाहिए होता है
दौरे-ऐ-मुश्किल से गुजरने के लिए.!!

हम शराफत की
जिंदगी का जीने लगे तो
ये दुनिया हमें कमजोर
समझने लगी है.!!

“ज़िन्दगी में हमें ऐसे हुनर भी आज़माना चाहिए, जहा अपनो से हो जंग तो कई बार हार भी जाना चाहिए।

जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
जनाब अगर हम दूसरो से
उम्मीद रखना छोड़ दे तो.!!

हर दिन की तरह ये दिन भी बीत जाता है
वो पहले जैसा वक्त मेरी
जिंदगी में अब कहां आता है.!!

मेहनत की तिल्ली से
ख्वाबो के चिराग जलाऊंगा
मैं बुझने से पहले सारा
जहां रोशन कर जाऊंगा..!

रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

ज़िन्दगी तो तुम्हारे मजे लेती ही रहती है, कभी तुम भी ज़िन्दगी के मजे लेकर देखो।

जितने सबक हम किताबों से नहीं सीखते, उतने हमें ज़िन्दगी सीखा देती है।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।

इंतज़ार मत करो  आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच  रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है . . .

आज ऊँगली थाम ले मेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बुढा हो जाऊं …!!!!

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है

भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है

भरोसा स्टीकर की तरह होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए

ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती
        है !
        अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
        इम्तिहान लेकर सबक़ देती है !

मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी
        गाता है !
       ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
       नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!”

भरोसा तो खैर
सांसों का नहीं होता,
और लोग इंसान पर कर लेते है

जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी
        कितने भी छेद क्यूँ न हो !
        लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन
        जीना आ गया !!”

मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है।

अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत
        दीजिये !
        क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे
        होंगे वो सबक़ देंगे !!

 सिंगल लाइफ शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *