तेवर शायरी इन हिंदी

आप इस पोस्ट में रॉयल एटीट्यूड से भरा तेवर शायरी इन हिंदी में पढ़ेंगे. आपको यहां पर धांसू तेवर शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे जिन्हें पढ़कर काफी लड़के को जबरदस्त लगेगा और अपने एटीट्यूड अनुसार अपनी मन पसंदीदा शायरी को पसंद करके अपने वॉलपेपर पर व्हाट्सएप पर स्टेटस पर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

आप चाहे तो अपने फोटो के साथ इन शायरी कोई भी करके आप फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं और अपनी एटीट्यूड भरी पर्सनालिटी को दिखा सकते हैं. इस पोस्ट में आपको तेवर शायरी जोकि काफी सिगमा मेल की पर्सनालिटी को दर्शाता है आप यहां से एक पर एक तेवर शायरी एटीट्यूड से भरा हुआ कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको कौन सा शायरी पसंद आया और आपके पास कोई बेहतरीन शायरी हो तो हमारे साथ जरूर शेयर करें.

Tevar Shayari in Hindi

 माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो। 

 खामोशी तो थोड़ी देर के लिए है,
रुको कानो में शोर आयेगा,
तुम्हारा तो वक्त आया है,
हमारा तो दौर आयेगा। 

रहते है पास मेरे,
पर मुसीबत में साथ नही होते,
मुझसे जलते है लेकिन,
खाक नही होते।

 हम आपसे तब तक अच्छे से रहेंगे,
जब तक आप हमसे अच्छे से रहेंगे।

भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे,
जैसे हम है चाहते.

वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं

अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।

ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…

एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर,
तेरा उड़ता है….

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं,,
हमारे तेवर की दिवानी है।

फर्क सिर्फ इतना है बेटा,
जहां जहां तेरे संपर्क है,,
हमारे वहां संबंध हैं।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

जो हमारी जिंदगी से एक बार चला जाता है,
उसे हम लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं।

हम तो उड़ते परिंदे मारने का शौक था,
लेकिन हालात ऐसे हो गए जरा सी गुटन में दम घुटने लगा अब।

बस इतना ही फर्क है मुझमें,
और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत।

जैसी है नारियल की कहानी
कुछ ऐसी है हम लड़को की जिंदगानी
ऊपर से सख्त ओर अंदर से नरम..!!

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !

किसी को नीचा दिखाना हमारी फितरत में नही
बस इसे ही लोग हमारी कमजोरी समझ लेते है !!

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

अपनी औकात में रह कर बात करो जनाब
क्योकि एक कलम चलाने वाला
बंदूक भी चला सकता है.!!

जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !

बुझ जाएं एक फूंक से
वो दिया नही हूं मैं
सूरज सा दहलता
आग हूं मैं कोई राख नही..!

इतना जलते हो मुझसे
तो एक चेतावनी दे दूं
किसी दिन जल गए
तो कुसूर मेरा ना होगा..!

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

चाहे कितना भी कोई हमसे जलता है,
ये हमारे लिए सफलता है।

लोग आग से नही जलते है,
मगर तेवर देखकर जलते है।

हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

समय का खेल है छोटे
जिसका आ गया वो छा गया!

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।

जो ठान लिया वो करके रहूंगा
ये मत सोच डर के रहूंगा । ।

माना की तू किसी “रानी” से कम नही, 
लेकिन वो रानी ही क्या जिसके “राजा” हम नही।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में ही नहीं है।

बदलना कौन चाहता है जनाब,
 लोग मजबूर कर देते हैं बदलने को।

खड़ा हूं खुद के साथ
पसंद नही मुझे मतलब का हाथ!

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

जिंदगी बहुत ही छोटी है साहब,
इसलिए हम तेवर नही शौक रखते है।

दिल रखा साफ हमने बस कपड़े ही काले है 
PUBG क्या होती है हमे नही पता हम तो फ्री फायर वाले है

बहोत लोगो को मेरे बारे में बहुत सारी गलतफमिया है 
ओर मेरा घण्टा मूड नही है किसी को कुछ भी क्लियर करने का।

अपनो से सावधान रहना क्योंकि
रावण राम से नही विभीषण से हारा था।

इस दुनिया मे रहना अगर एक जंग है
तो होने दो हम कौन से रावण से कम है

अरे एक बात तो बताओ ये तमीज कोन है
 सब लोग मुझे उससे बात करने को कह रहे है

दुश्मन को हराओ ना हराओ लेकिन
 उसके सामने जरूर मुस्कुराओ

बोर होने पे MSG करेगा तो 
रिप्लाई भी फ्री होने पे मिलेगा।

शरीफ़ थे तो नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते…बराबर की टक्कर देते

यार मैंने सुना है आज कल की महोब्बत 
पैसा देखती है तो लड़की से नही पैसे से प्यार करो।

भूल चुका हुं मै उन लोगों को
जिनको भूल से चुन लिया था मैंने

पहचान क्या होती है दुनिया को हम बतायेंगे, बिना नाम आये थे पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे..!

ज़िद परस्त हूँ मैं टूट जाऊँगा लेकिन,, तुम्हें कभी न कहूंगा क याद आते हो…!

अपने पसंदीदा तेवर शायरी को हमे कमेंट करके बताये आपका हमारी पोस्ट तेवर शायरी इन हिंदी पढ़ने के लिए सुक्रिया 

दिलों से खेलना हमें भी आता है पर
जिस खेल में,
खिलौना टूट जाए, वो खेल हमें पसंद
नही।

जिस दिन कामयाबी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे; उनके एक महिने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे…!

हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते हैं
नादान लोग हैं समुंदर सुखाना चाहते हैं

हम तो उड़ते परिंदे मारने का शौक था,
लेकिन हालात ऐसे हो गए जरा सी गुटन में दम घुटने लगा अब।

बस इतना ही फर्क है मुझमें,
और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत।

डार्लिंग तू तो ट्रेलर देख कर डर गया,
अभी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे।

मेरा बुरा चाहने वालो,
समझ लो तुम्हारी मौत
आई है,
क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है..

हमारे शौक ऐसे ही चलते रहेंगे,
और जलने वाले जलकर ख़ाक हो जाएंगे,,
लेकिन बिगाड़ कुछ नहीं पाएंगे।

सावधान रहना अपनों से क्यूंकि,
रामायण में रावण श्री राम से नहीं विभीषण से हारा था।

जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !

भाड़ में जाये जुल्फे तेरी
अपने भी बाल मस्त है

मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई
और याद रखना घायल तू भी होगा…

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं।

शराफत से दुनिया नही चलती है,
थोड़े तेवर दिखाने पड़ते है।

अदा तो हमारी फुल कातिल है,
तेवर में डिग्री तो हासिल है।

फैशन तो सेलिब्रिटी के होते है,
हमारे तो तेवर दिखते है।

इतना जलते हो मुझसे
तो एक चेतावनी दे दूं
किसी दिन जल गए
तो कुसूर मेरा ना होगा..!

हम तो सिर्फ अपनी
राह पर चलने वाले है
फिर भी करोड़ो
लोग हमसे जलते है..!

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

मेरा एटीट्यूड तू मेरी शान है
तू बता तेरे क्या अरमान है !

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने,
तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में।

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

सुन बेटा एटीट्यूड
दिखाना आदत है मेरी !

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !

दिन जैसे जैसे गुजरते जा रहे है,
वैसे वैसे लॉग नाम सुनकर डर रहे हैं।

सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।

मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !

इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं
इसीलिए मै अपने एटीट्यूड मे रहता हूं !

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !

जिनके दम तू उछल रहा है ना,
बेटा उनसे जाकर पूछ की हम कोन है।

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !

सब के दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,कुछ लोगों की आंखों में खटकने का भी एक अलग मजा है

तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर…
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।

जिंदगी में कभी भी रुकना नही जानते है,
हम किस्मत को कुछ नही मानते है।

जिगर रखने वाले को दुनिया
का खौफ नही होता एटीट्यूड
दिखाना ​इनका शौक नही होता !

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !

मुंह पर मीठे और पीछे से खंजर मारते देखा है,
हमने और एक एक करके हमने सबकी असलियत देखी हैं।

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !

कमी नहीं दिखेगी कभी दुसरों की शान में; जिस दिन झांकेगा अपने गिरेबान में…

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

आंखो मे अंगारे दिल मे जुनून
रखता हूं इसीलिए शायद मे
लोगो को फिजूल लगता हूं !

छोटे जीम जाकर सिशे आगे फोटो खींचने से,
कालजे में दम पैदा नहीं होती है।

वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे..

Hindi motivational quotes on life

मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *