दुनिया बहुत ही खराब होती जा रही है इस दुनिया में कई सारी बातें इतनी कड़वाहट होती है. हमारा जीना मुश्किल होते जा रहा है कुछ ऐसी सच्ची बातें शेयर कर रहे हैं. जिसे पढ़कर आपको लगेगा किया सच्ची बातें आपके जीवन से मेल खाती है. यह सच्ची बातें आपको कर्वी लगेगी या कड़वी मगर सच्ची बातें है.
सच्ची बातें
लोग उपवास सिर्फ अन्न का करते हैं जबकि दिल मे जहर लोभ, लालच, क्रोध, बुरे विचार ही घोलते हैं.
याद रहे तारिफो के पुल के नीचें हमेशा मतलब की नदी बहती है.
ऊधार दीजिए मगर सोच समझकर क्योंकि अपने ही पैसे भिखारी की तरह मागने पडते हैं.
किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है जब आप उसके मतलब के नहीं रहते
किसी जमाने में दूसरे के पैर से काटें निकालते थे लोग, मगर अब एक दूसरे की राहों मे काटें बिछाते है लोग.
आदमी अच्छा था ये सुनने के लिए पहले मरना पडता है.
सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा, दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !
एक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है, और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती, जरूरत की होती है, जरूरत खत्म इज्जत खत्म !
इंसान की बडी अजीब फितरत हैं, मरे हुए पर रोता है, और जिन्दे को रूलाता है !!
मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है, तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है !
तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है, और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !
लोगों को वक़्त देना सीखो, रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !
लोग अक्सर सच्चाई की भूख का दावा करते हैं, लेकिन जब इसे परोसा जाता है तो शायद ही कभी इसका स्वाद पसंद आता है।
हम अपने विचारों से आकार लेते हैं जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं।
बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है की वह लोग आपकी जिंदगी से अपने आप निकल जाते हैं जो आपको पसंद नहीं करते।
सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा, दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी।
जब जिंदगी आपको रोने की सौ वजहें दे। जिंदगी को दिखाओ कि तुम्हारे पास मुस्कुराने की हजार वजहें हैं।
जीवन एक साइकिल की तरह है जिसमें आपको संतुलन बना कर चलते रहना पड़ेगा।
लोग सफलता के रास्ते में मिलने वाली हार के कारण फिर से प्रयास करना छोड़ देते हैं, यही सफलता के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है।
जीवन केवल अपने बारे में नहीं है हम दुनिया का हिस्सा हैं इसलिए इंसानियत को अधिक महत्व दीजिए..!!
जिनकी मेहनत जानलेवा होती है वो किस्मत के अच्छे या बुरे होने का इंतजार नहीं करते..!!
गंगा किनारे डुबकी लगाने से मनुष्य की ब्राही शुद्धि संभव है अंतरात्मक शुद्धि तो नेक विचार और सभ्य व्यवहार से होती है..!!
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।
रिश्ते को कामयाब बनाएं रखने के लिए प्यार, एक दूसरे की कदर, रिस्पेक्ट और ट्रस्ट बहुत जरूरी है..!
इस मतलबी दुनिया से कोई मतलब ना रखो और मतलब रखना है तो अपने मतलब से मतलब रखो..!
मां हम सबके जीवन का एक ऐसा फूल है जो हो तो जिंदगी खिल जाए और ना हो तो जिंदगी का खिला फूल भी मुरझा जाए..!
पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सीख देता है, की अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।
पत्थर मे एक कमी है कि वो पिघलता नहीं है मगर एक खुबी भी हैं कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं।
जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं, फिर चाहे वो नींद से हो या अहम् से या फिर वहम से हो।
लोगों को वक़्त देना सीखो, रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा…
खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं।
मरने वालों को रोने वाले हजार मिल जाएंगे, मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी मिलता…
कड़वा सत्य.. किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना चाहोगे तो वो आपका दुश्मन बन जाएगा।
गहरी बातें समझने के लिए, गहरा होना जरूरी है, और गहरा वही हो सकता है, जिसने गहरी चोटें खाई हों…
समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात, हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है…
जहां नाराजगी की कदर ना हो वहां, नाराज होना छोड़ देना चाहिए…
ज़िंदगी में ऊपर उठने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, अच्छे कर्म इंसान को महान बना देते है।
कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता, किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये, इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।
इंसान’ एक दुकान है और ‘जुबान’ उसका ताला। जब ताला खुलता है तभी मालूम पड़ता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।
कदर और वक्त भी कमाल के होते है। जिनका कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिनको वक्त दो वो कदर नहीं करता।
किसी रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए उसमे ‘विश्वास’ होना बहुत जरूरी है। अगर किसी रिश्ते में ‘विश्वास’ की कमी है तो उसका टूटना निश्चित है।
ये यादाश्त भी बहुत अजीब है मेरे दोस्त, किसी चीज को याद रखना चाहो तो वो अक्सर भूल जाती है और किसी चीज को भूलना चाहो तो वो हर पल याद आती है।
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें !! ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!
जितना ज्यादा जिसको भाव दोगे !! खुद के भाव उतना गिराते जाओगे !!
जो आपसे बात करना बंद कर देता है !! वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है !!
अगर बात करते सुधार हो सकता है !! तो खामोश रहकर रिश्ते मत बिगाड़ो !!
वक्त अच्छे अच्छो को झुकाता है !! और वक़्त सबका आता है !!
Related