इस पोस्ट में हम रॉयल राजपूत शायरी शेयर कर रहे हैं जिसमें आपको राजपूताना शायरी पढ़ने के लिए मिलेगा राजपूत का इतिहास काफी दमदार है राजपूत अपने जुबान से कभी नहीं मुकर ते इस पोस्ट में आप बेहतरीन राजपूताना शायरी राजपूत स्टेटस और भी बहुत कुछ जैसे कि आधी पढ़ने के लिए मिल जाएंगे आपको..

कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की
लिखी जाती है हम तो राजपूत है हमारा
तो इतिहास लिखा जाएगा.
राजपूत का इतिहास मिटाना नामुमकिन है
क्योंकि यह कलम से नहीं बल्कि तलवारों से
लिखा गया है.
जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं
हम वही राजपूत हैं जिनके अंदाज
अलग दिखते हैं
राजपुत को जंजीरो में कैद करने का
सपना मत देख.क्युंकि हम वो आदमखोर
शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं।
पगड़ी हमारी आन-बान और शान होती है,
जो भी इसकी तरफ देखेगा उसका
नामोनिशान नहीं होगा।
कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का,
कर्ज उतर दूंगा ये वादा आज मैं कर आया !!
हँसते – हँसते खेल जाऊंगा प्राण रणभूमि में,
ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया !!
दुश्मनों मे ना अब हाहाकार रही
गद्दारो से मातृभूमि चीत्कार रही
हे कहाँ खो गये
आज फिर धरती तुम्हे पुकार रही !
रण में जीना रण में मरना यही राजपूताना का धर्म है
तलवार हाथ में बंदुक काख में
सिर पे केसरिया साफा यही राजपूताना की शान है !
जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब महाराणा प्रताप नहीं होते
खूबसूरत हर लड़की होती है पर सब रानी पदमनी नहीं होती
धरती पर पूत तो सभी होते है पर सब राजपूत नहीं होते !!
दो दो मेला नित भरे, पूजे दो दो थोर
सर कटियो जिण थोर पर, धड जुझ्यो जिण थोर ” मतलब
एक राजपूत की समाधी पे दो दो जगह मेले लगते है,
पहला जहाँ उसका सर कटा था और दूसरा जहाँ उसका धड लड़ते हुए गिरा था.
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते
गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज
भी वही हें !
कौन कहता हैं की औरत केवल रसोई में शोभा देती हैं, पधारो हमारे राजस्थान में, बाईसा तलवार ⚔️ से धड़ अलग करना भी बखुबी जानती है ।👊👊👊।
राजपूत शायरी हिन्दी
फर्क नहीं पड़ता #दुश्मन कि संख्या कितनी है, #जीत तो हौसले वाले राजपूतों की होती है।
हम वो राजपुताना 🐯 शेर है जिसकी #गुफा में लोगों के 👣 आने के #निशान 👣 होते है #पर जाने के #नहीं ।
फैशन आते है जाते है #लेकिन, #राजपूत जो 👀 पहन लेते है 🙏 बस #वही स्टाइल 👕 दुनिया 🌏 कॉपी करते है।
🔪 जात का हु राजपूत में, ना 👀 राग द्वेष रखता हूं, जे छेड़गा तू मने तो चीर फाड के धर देंगे।👊👊👊।
🔪 नज़र 👀 झुका कर बात किया कर ए #Pagle जितनी तेरी औकात है उससे ज़्यादा #राजपूतों की थानों में वारदातों का #Record हैं ।👊👊👊।
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश…जय राजपूताना.|
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,”
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !!
उसूलो पर चलती है #राजपूत की ज़िन्दगी, जो #वफादार नहीं वो #अपना यार नहीं !!
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर
शेरों का काम है।
रखते हैं मूछों को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर !!
जय_राजपूताना.|
कोई अपने आप को बादशाह समझता है
तो कोई एक्का अरे जाकर बोल दो
उस बादशाह और _एक्के से..राजपूत की एंट्री हो चुकी है।
जो शेर से लड़ जाता है
उसका खून लाल होता है
जो मौत को ललकारे वो
खून राजपूत का होता है !
नफरत नही हम
प्रेम के पुजारी है
हमे गर्व है हम
राजपूत सभी पे भारी है !
दशहत बनाओ तो
शेर जैसी वरना
खाली डराना तो
कुत्ते भी जानते है !
ज़िंदगी तो राजपूत
जिया करते है
दिगजो को पछाड़
दिया करते है !
जिनके कुल मे पैदा हुए
पृथ्वीराज महान है
भूल न जाना की हम
उन पुरखो की संतान है!
दिल में जूनून और आग
जैसी जवानी चाहिये
राजपूतो को तो दुश्मन
भी खानदानी चाहिये !
कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है 😏…
हम तो #राजपूत है हमारा तो इतिहास 🔴 लिखा जाएगा..!!
राहे बदलते है या 💪 बदलता है वक़्त
पर राजपूत तो अपनी मंजिल पाके ही रहेगा 😎.. !!
जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता ,
तब तक “राजपूत” किसी को तंग नहीं करता 😎..!!
सर चढ़ जाती है 👊 ये दुनिया भूल जाती है,
के “राजपूत” 👉 की तलवार को कभी जंग नहीं लगता 😵..!!!
कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता 😏,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन राजपूतों वाला अंदाज़ नहीं होता..!!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है 😵,
हम उमीद पर नहीं अपनी 😏 जिद पर जीते है.. !!
बात जब अपने स्वाभिमान की हो,,
और 😎 राजपूताना के सम्मान की हो,,
तो फिर पीछे हटते नही हम,,
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो 😵..!!