प्रपोज शायरी

प्रपोजल शायरी इस पोस्ट में आप कपल्स के लिए प्रपोज शायरी हिंदी में पढ़ने के लिए मिलेंगे जो की बेहतरीन से बेहतरीन प्रपोज करने के लिए आपके शायरी मदद करेगा. इसमें कोई भी प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने दिल की बात कहने के लिए एक अच्छी सी शायरी का इस्तेमाल कर सकता है. जिससे उसकी साथ ही तुझ से इंप्रेस हुए और प्रपोजल को एक्सेप्ट करें

Proposal shayari

मेरे जीने की नई आस हो तुम 
मेरी जिंदगी का प्यार हो तुम।।

रब से आप की खुशी मांगते है,
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।।

ये दिल तुम से प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इकरार करना चाहता है।

रब से आप की खुशी मांगते है,
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत
 मांगते है !!

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है, 
मैं अगर खुश हूँ तो ये अहसान
 तुम्हारा है !!

आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को 
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है!!

 आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो !!

गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता !!

 ये दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने 
को दिल चाहता है !!

तुझे एतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी सी है मेरी की 
हर लम्हें में तुझें अपना बना के रखना है!!
Happy Propose Day

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिगल जाता है 
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है 
प्यार की राहों पर मिल जाए सच्चा हमसफर, 
तू कितना भी गिरा हुआ इंसान भी 
संभल जाता है !!!

तुम जबसे मेरी ज़िंदगी मे आयी हो,
मेरी ज़िन्दगी कहती है कि
तुम ही मेरी ज़िन्दगी बन जाओ।

तुम जब-जब साथ चलते हो,
रास्ते आराम से कट जाते है।

ना दिन कट पाता है ना रात कट पाती है,
तुम्हारे बिन ये ज़िन्दगी
मुझे बेहद सताती हैं

यू तो तैरने में हो गया हूँ माहिर,
फिर भी अक्सर डूब जाता हूँ
तुम्हारे ख्यालों में।

जब आंसू आते है तो रो जाते है
जब ख्वाब आते है तो खो जाते है
बस आप ख्वाबों में आएंगे
यही सोचकर हम सो जाते हैं

अगर जुबान से शब्द ना निकलेतो मेरी आँखों को पढ़ लेनादिल अगर कुछ बया ना कर पाएतो खुद ही हाल-ऐ-दिल समझ लेना

मैं दिन का उजाला
तू रात के चांद की तरह,
चल फिर मिल जाये
दोनों किसी शाम की तरह।

जहा भी नज़र घुमाओगे
हमही नज़र आएँगे
फिर जितना हमसे मुह मोडोगे
उतना ही हम याद आयेंगे  

संग तुम्हारे
ज़िन्दगी बितानी है
बस यही मेरेदिल की कहानी है

यूं तो सपने 💭 बहुत सही ☑️ होते है ,
पर सपनों से प्यार 💞 नहीं करते …
चाहते 🤗 तो तुम्हे हम आज भी है ,
बस इजहार नहीं करते … ।। 🤔☺️😘

आज ये कहना था तुमसेकि तुम्हारे बिना अबनहीं रहा जाता हमसे

शकल हमारी कुछ ख़ास नहींपर दिल हम खूबसूरतरखते हैइसलिए सुरत पे नहीं लोग तोहमारी सीरत पे मरा करते है

गले मिलना न मिलना तो तेरी मर्ज़ी है लेकिन
तेरे चेहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है

वो लड़कर भी सो जाए तो उसका माथा चूमूँ मैं
उससे मोहब्बत एक तरफ़ है उससे झगड़ा एक तरफ़

मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बा’द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है

कुछ इस तरह मुझे आपका साथ चाहिए
की मै आपको लिखकर खुश रहूँ,
और आप मुझे पढ़कर मुस्कुरा दे।।

मोहब्बत तो है तुमसे बस इज़हार नहीं होता
आँखों में देखकर बात तो होती है,
बस इकरार नहीं होता।।

दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी
साहब बस एक बार वो कह दे,
कि अब में अमानत हू तेरी।।

दिल तो हम वहीं गंवा बैठे
जहां तुम्हे पहली बार देखा था,
पास तेरे आने की हिम्मत नहीं हुई
इसलिए तेरी ओर गुलाब फेंका था।।

मैं तेरे करीब आना चाहता हूँ
सिर्फ तुझे ही पाना चाहता हूँ,
सारी मुश्किलों से निकाल के
तुझे उम्र भर हँसाना चाहता हूँ।।

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझो ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे।।

35 Comments

  1. This post was exactly what I needed to read today. Your positive attitude and insightful commentary are like a ray of sunshine on a cloudy day. It’s clear that you put a lot of heart into your writing, and it makes a big difference. Thank you for consistently creating content that uplifts and inspires! Please check my post at https://mazkingin.com

  2. This post truly brightened my day! I appreciate how you delve into the topic with such positivity and clarity. It’s refreshing to see content that not only informs but also uplifts the reader. Your writing style is engaging and always leaves me feeling inspired. Keep up the fantastic work!

  3. This post truly brightened my day! I appreciate how you delve into the topic with such positivity and clarity. It’s refreshing to see content that not only informs but also uplifts the reader. Your writing style is engaging and always leaves me feeling inspired. Keep up the fantastic work!

  4. From start to finish, this blog post had us hooked. The content was insightful, entertaining, and had us feeling grateful for all the amazing resources out there. Keep up the great work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *