इस पोस्ट की सहायता से हम कुछ नया कपल्स के लिए बेस्ट कपल शायरी शेयर कर रहे हैं. जिसमें कपल्स लोग अपने साथी को प्यार जताने के लिए यहां से अपने मन पसंदीदा शायरी कॉपी करके अपने साथी को शेयर कर सकते हैं, या फिर स्टेटस या स्टोरी पर लगा सकते हैं या अपने अनुसार किसी भी फोटो पर डिजाइन कर सकते हैं.

कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है ।
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया,
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए।
दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है,
कि तुम मेरे ही रहो
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है।
खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए।
शफक हो, फूल हो, शबनम हो
माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा
कि लाजवाब हो तुम।
इंतज़ार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे
मेरा नाम होगा।
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ !!
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ !!
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम !!
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान !!
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से मानना !!
तेरी ये अदा भी कमाल की है !!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा !!
हँसना उनकी आदत है !!
और उन्हें देखना मेरी आदत है !!
हम आपके प्यार में कुछ कर न
जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत
के बाद पर शर्त ये है के दिल बार
बार ही नाम पुकारे.
आपको पाकर अब हम खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में,
नींद है मगर हम सोना नहीं चाहते।
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है,
मोहब्बत के महल में तेरी तस्वीर लगाया है,
आजमा के देख लेना एक बार इश्क़ में,
मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है।
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर
लगाया है आजमा के देख लेना एक
बार इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत
पहले सिलवाया है
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया !!
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए !!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात
भूल जाऊं,तूझे इस कदर चाहूँ कि
अपनी जात भूल जाऊं, कभी उठ
के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते
हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर
ले पर पगलू तेरी कमी कोई भी
पूरी नहीं कर सकता।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं तो कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए,
मेरी आँखों में बसकर मेरी नींदे उड़ा गए।
मोहब्बत की बातों में
मुस्कुराहट भी अजीब होती है,
बात कहनी भी नहीं होती है
लेकिन छुपानी भी पडती है।
हमारा रिश्ता भी बड़ा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है।
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी सांसें चलें
मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है।
सिर्फ तुम ही काफी हो दो
पल की जिंदगी के लिए,
हालत जैसे भी हो बस
हमेशा साथ रहना..!
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ।
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है।
खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए।
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाए,
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए।
बहुत बुरे हो तुम,
मगर तुमसे अच्छा
मुझे कोई लगता भी नहीं है।
शफक हो, फूल हो, शबनम हो
माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा
कि लाजवाब हो तुम।
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में!
बेखबर से रहते हो
और खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते
और प्यार भी करते हो।
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है,
वो हज़ारों में एक है।।
मुझे तेरा साथ.. जिंदगी भर नही चाहिए.!
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ज़िंदगी चाहिए !
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है..
इतना प्यार हो गया है मुझे
आपसे एक पल भी अकेले
जीने का दिल नहीं करते।
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से
इतना सुकून मिलता है
कि दिल करता है सारा दिन
बस तुम्हे देखते रहे।
ना कम होगा, ना खत्म होगा
ये प्यार है जनाब हर पल होगा।
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है,
जहां दिल किसी और को चाहे
तो गुनाह लगता है।
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो !
असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने
की उम्मीद ना हो फिर भी उसका
इंतज़ार हो।
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है
खुदा की कसम ज़िंदगी रही
तो मुलाकात भी होगी।
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे
लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं।
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब
जिन्दगी से मुलाकत हो गई.
मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना,
हम जान तो दे देते हैं, मगर जाने नहीं देते
तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना।।
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम…
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।