Bhim rao Ambedkar jayanti shayari – इस पोस्ट के माध्यम से हम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी शेयर किया गया है. आप इस पोस्ट अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं संदेश देने के लिए अंबेडकर जयंती शायरी कॉपी पेस्ट कर सकते हैं, और अपने चाहने वाले को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं मैसेज के माध्यम से भेज सकते हैं.
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है। तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है। बदलेगा वक्त ओर जमाना भी। जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते, भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला, बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला
कर गुजर गए वो भीम थे भारत को जगाने वाले भीम थे हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे #भीम ने, शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने, जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे #भीम ने, आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीमने… हेप्पी आंबेडकर जयंती
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी… रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम, क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी जय भीम Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
ना छुरी रखता हुँ, ना पिस्तोल रखता हुँ, जय भिम वाला हुँ, दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हुँ… Happy Ambedkar Jayanti
आज का दिन है बड़ा महान, बनकर सूरज चमका इक इंसान, कर गये सबके भले का ऐसा काम, बना गये हमारे देश का संविधान,
कुरान कहता है मुसलमान बनो, बाइबल कहता है ईसाई बनो, भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो, लेकिन मेरे बाबासाहेब का संविधान कहता है मनुष्य बनो, आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है। तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है। बदलेगा वक्त ओर जमाना भी। जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते, भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला, बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला
नजारों में नजारा देखा, पर ऐसा नजारा नहीं देखा, आसमान में जब भी देखा, मेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखा. हैप्पी आंबेडकर जयंती
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी, रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं हैं किसी के गुलाम क्योंकि, हमारी जिंदगी बाबासाहेब जी ने लिखी. हैप्पी आंबेडकर जयंती
भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है नये युग की हमे पहचान बना डाला है और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है।
ना ही वो कंही के महाराजा थे। ना ही कभी किसी के गुलाम बने। पर छुआछूत की गुलामी मिटाई, इसी वजह से वो इतने महान बने।
अंबेडकर जी ने हमे बलवान बना डाला है हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है नये युग की हमे पहचान बना डाला है और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है. Wish you a very Happy Ambedkar Jayanti…।
विश्वरत्न, विश्वभूषण, भारत रत्न, महाविद्वान, महान नायक, अर्थशास्त्री, महान इतिहासकार, संविधान निर्माण, क्रांतिसूर्य, युगपुरुष, आदरणीय बोधिसत्व, महामानव, डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर उनके जन्मदिन के मौके पर करोड़ों-करोड़ों के प्रणाम!
सारा जहां है जिसकी शरण मे, नमन है उस बाबा के चरण मे, बने उस बाबा के चरणों की धुल, आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल… भीम जयंती की बधाई!
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी थी सितारों ने लिखी रात की कहानी हम किसी के गुलाम नहीं हैं क्योंकि बाबासाहेब ने लिखा हमारा जीवन! डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं!
पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता
देश के लिये जिन्हो ने विलाश को ठुकराया था। गीरे हुये को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था। जिसने हम सबको तूफानों से टकराना सिखाया था। देश का वो था अनमोल दिपक जो बाबा साहब कहलाया था। आज हम उनकी बातो को आज दिल से अपनायेंगे,च लो आज हम सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनाये।
फूलो की कहानी बहारो ने लिखी… रातो की कहानी सितारों ने लिखी… हम नहीं है किसी के गुलाम… क्योंकि हमारी जिंदगी, बाबासाहब जी ने लिखी!! जय भिम !
कर गुजर गये वो भीम थे, दुनिया को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो, इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।
Related