shadi ki shayari for couples इस पोस्ट में आप शादी की शायरी हिंदी में पढ़ पाएंगे इन शायरी का उपयोग कपल्स अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं. इस पोस्ट में आपको कुछ पार्टनर के लिए रोमांटिक शादी की शायरी या फिर शादी की शुभकामनाएं शायरी भी मौजूद है. आप इन शायरी का इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के प्रपोज करने के लिए भी कर सकते हैं.

ख़ुशी की वो रात आ गयी कोई गीत बजने दो, गाओ रे कोई गीत
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी ।।”
〖शादी की ढेरो शुभकामनाएं〗
“इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा ।।”
〖शादी मुबारक हो.〗
“रहना यूँ तेरे ख्यालों में, ये मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं ।।”
〖Happy Marriage〗
इश्क तो दिल देखकर होता है,
चेहरे देखकर तो शादियाँ होती हैं।
जिंदगी की खुशियां आधी कर ले,
चलो न अब हम दोनो शादी कर ले।
अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा।
उनके इश्क़ की तरक्की हो गयी,
जब उनकी शादी पक्की हो गयी।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं।
जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है,
कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है।
मुबारक हो आपको,यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम,ये दुआ है हमारी,
शादी की बहुत-बहुत बधाई.
कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का,
अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का।
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी।
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,मुबारक
हो आपको शादी।
अब मैं थक चुका हूं मोहब्बत के झमेले से,
हे ऊपर वाले मेरी भी शादी करा दे किसी चम्पा-चमेली से।
दिलों के मेल से बनता है,ये शादी का
रिश्ता,सदा बना रहे ऐसा हीं आपका
रिश्ता,यही है हमारी शुभेच्छा,शादी
की लाखों बधाईयाँ.
शादी के बाद लड़कियां तो सिर्फ घर छोड़ती है,
पराए तो अकसर लड़के हो जाते है शादी के बाद।
चांद सितारों की तरह,चमकता
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की ढेरों शुभकामनाएं।
भगवान आपके दामन में इतनी खुशियाँ
डाल दे,जितना आपने कभी सपने में भी
ना सोचा हो. दिल से शादी की बधाई.
जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन में
खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही
बनी रहें,सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
आज है शादी ओ मेरे भाई,
तेरे खुशी में झूमें यह रात,
बनेगा तू दूल्हा सजेगी बरात,
मुबारक तुझे जिंदगी की ये शुरुआत।
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी.
शादी की लख-लख बधाइयां.
दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात,
चुनरी में लिपटी है सितारों की रात,
चांद बनकर बिंदियां भी चमकी,
खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी.
जब दो लोगों में प्यार होता है
तो बहुत खूबसूरत संसार होता है,
शादी का ये दिन धूम धाम से मनाये
इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें.
शहनाईयों से गूंजी है आज की यह रात; रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार; सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार; शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार।।
दूर कही बागो से एक तितली आई है; महकते हुय फूलो सा संदेश लाई है; बज रहे है ढोल और गूंज रही शहनाईयां; शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाईयां!!
तेरे मांथे की बिंदिया चमकती रहे; तेरे हाथों की मेहन्दी महकती रहे; तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे; तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे!!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियो की भरमार रहे; और ज्यादा क्या कहूं! बस खुशियो का संसार रहे!!
इक दूजे का हर पल अब से
इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो
दो जिस्म एक परछाई हो…
विवाह की मंगल कामनाएं
आप दोनों के जीवन में
ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ,
खुशियों का इक प्यारा संसार रहे…!!!
विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें,
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें,
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ
दिल की धड़कन हो, तुम्हें जान लिखे दें.
जिंदगी की नई शुरूआत की बधाई
विवाह के इस पवित्र
रिश्तें को दिल से लगाएंगे,
हर इक जिम्मेदारी और
तेरा साथ हरदम निभाएंगे।
यूँ ही सदा खुश रहें,
यूँ ही आप मुस्कुराती रहें,
ईश्वर करें ये शादी आपकी
जीवन में खुशियां बरसाती रहें।
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार,
सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान,
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..
आप जियो हजारों साल,
मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार…
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,
रब से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
बजने लगे शादी के बाजे
ली कलियों ने अंगड़ाई
अब तुम्हारे दिल में देखो
बजी प्रेम की शहनाई
खिली तुम्हारे गालों पर
देखो अनोखी मुस्कान
जो किसी के साथ बनाने जा रहे
इक प्यारा सा जहान
शादी है मिलन का धागा
प्रेम से रखना संभाल
पल पल करेगा देखना पोषण
रहोगे जी खुशहाल
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात हैं ।।”
शादी मुबारक हो
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे ।।
शादी की ढेरो शुभकामनाएं