BJP Shayari
जब जब मोदी जैसा नेता बीजेपी को मिलता है तब तब राजनीति के दलदल में कमल खिलता है ।!
जैसे पिछली बार जिताये इस बार भी जिताईये उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बनाइये !
तीन तलाक पर छूरी नहीं बीजेपी ने तलवार चलाई है समाज की ऐसी कुरीति का दमन हो तभी भलाई है!
विपक्ष को समझ में नहीं आती पर कुछ बात तो है BJP में क्योंकि नफरत की राजनीति करके कोई इतना बड़ा नहीं बनता है।
तुम राजवंश की शहजादी मैं भी देश का चोकीदार प्रिये तुम दिन रात EVM को कोसते रहो, बनेगी फिर मोदी सरकार प्रिये।
उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी, इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी, सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी, उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी।
अमित शाह जिसका चाणक्य योगी मोदी जिसकी डी पी। विरोधियों की पी पी बजाने में सक्षम नाम है जी बीजेपी
विजय का डंका बजा रही, चलकर समझदारी की चाल। विपक्षियों में भय है व्याप्त, गठबंधन भी हो रहे बेहाल।।
कितना भी गठजोड़ कर लो, बीजेपी ने जोड़ लिया कुछ बेजोड़। विरोधी देश भावना ना समझे, तो कैसे करेंगे जी होड़।।
सपा बसपा कांग्रेस के सिमट रहे है क्यों वोटर। उलझे हुए हैं अपने में, समझ ना पा रहे खाके टोकर।।
विजय की पहचान बना, मोदी मोदी का नाम। सभी पार्टिया बस कर रही हाथ मलने का काम